बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस की SIT ने सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से ढूंढ निकाला। आरोपी सुरेश पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार भी है। आरोपी को हैदराबाद से बीजापुर लाया जा रहा है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि कुछ मुखबिरों की मदद से पुलिस को लीड मिली और फिर सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अब पुलिस उसे बीजापुर ले जाकर पूछताछ करेगी।
बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। 3 जनवरी को उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि सुरेश के भाई रितेश ने मुकेश को मिलने के लिए बुलाया था। तभी से मुकेश का फोन बंद आने लगा था। दरअसल, सुरेश पेशे से ठेकेदार था और अधिकारियों से सांठगांठ कर कई बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल कर लेता था। मुकेश ने सुरेश के घोटालों का पर्दाफाश किया। तभी से सुरेश उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था।
निर्मम हत्या की रिपोर्ट
मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ी निर्ममता से हत्या का खुलासा हुआ है। मुकेश के लीवर के 4 टुकड़े और 5 पसलियां टूटी मिली हैं। साथ ही सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा और गर्दन टूटी मिली है। डॉक्टरों ने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर में हत्या की ऐसी वारदात नहीं देखी।
जल्द लाएंगे पत्रकार सुरक्षा कानून: विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का भरोसा दिया। रविवार को गरियाबंद दौरे में पत्रकारों के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में मार्च 2023 में छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक, 2023 विधानसभा से पारित कराया गया था। इस विधेयक को राजभवन से भी मंजूरी मिल चुकी है लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया है।
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेंः https://www.youtube.com/@samacharsarthidotcom
वॉट्सएप चैनल देखें: https://whatsapp.com/channel/0029VatpncI6hENibVXnWA1p